.png)
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों पर चीन की प्रतिक्रिया, स्थिरता बहाल करने की अपील
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों पर चीन ने चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है। बीजिंग ने उम्मीद जताई है कि काठमांडू मौजूदा सामाजिक समस्याओं का समाधान इस तरह करेगा, जिससे देश में जल्द ही शांति और स्थिरता बहाल हो सके।
मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देशव्यापी प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों के बीच इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “चीन और नेपाल पारंपरिक रूप से मित्रवत पड़ोसी हैं। हमें विश्वास है कि नेपाल मौजूदा चुनौतियों को सही तरीके से संभालेगा।”
साथ ही चीन ने नेपाल में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी है।