
स्पेशल ओलंपिक भारत की नेशनल हेण्ड बाॅल प्रतियोगिता में मीनू स्कूल के जिषान सांखला ने जीता गोल्ड मेडल
राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित मीनू स्कूल, चाचियावास के दिव्यांग छात्र जिषान संाखला ने स्पेशल ओलंपिक भारत के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 6 सितंबर 2025 तक तपोवन मनोविकास विद्यालय श्रीगंगानगर में आयोजित की हुई।
जिषान ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हैण्डबाॅल गेम में भाग लिया और अपने अद्वितीय खेल कौशल के बल पर गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र अर्जित किया।
मीनू स्कूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्षमा आर. कौशिक, और निदेशक, राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगता में 19 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय की ओर खेल कोच श्री हरदयाल सिंह रावत ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और जिशान की इस बड़ी उपलब्धि तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन में श्रीमती मल्लिका नड्डा अध्यक्ष स्पेशल ओलम्पिक भारत ने शिरकत की।
इस उपलब्धि में विशेष मार्गदर्शन और सहयोग के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर, डाॅ. भगवान सहाय शर्मा, और संस्था के सदस्यों, तरुण शर्मा, अनुराग सक्सेना, ईश्वर शर्मा, और नेमीचंद वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।