News Image

विधायक दल की बैठक में भिड़े किरोड़ी-गोठवाल, सीएम ने किया हस्तक्षेप

 

राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के अंदरूनी मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आए। मंगलवार को विधानसभा परिसर में सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच जमकर बहस हो गई। मामला तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गया, जिसके बाद सीएम को खुद हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधायक जितेंद्र गोठवाल ने सवाई माधोपुर में पीएचईडी विभाग के एक अफसर की शिकायत उठाई और आरोप लगाया कि अफसर काम नहीं कर रहा। इस पर किरोड़ी मीणा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि "तुम फालतू बातें करते हो।" इसके बाद गोठवाल भी आक्रामक हो गए और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। आखिरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीच-बचाव करना पड़ा।

वसुंधरा राजे रही अनुपस्थित
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय रही। सोमवार को वे विधानसभा पहुंचकर कई विधायकों से मिली थीं और स्पीकर वासुदेव देवनानी से भी भेंट की थी, लेकिन मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में वे शामिल नहीं हुईं।

धर्म स्वातंत्र्य विधेयक होगा पेश
सीएम भजनलाल शर्मा आज विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पेश करेंगे। इसी को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस बार विधेयक में कुछ नए प्रावधान जोड़े गए हैं। पिछले सत्र में भी यह विधेयक लाया गया था, लेकिन अब इसे और मजबूत रूप में पेश किया जा रहा है।