News Image

हिमाचल में पीएम मोदी का हवाई सर्वे, बाढ़ पीड़ितों को दिलाया मदद का भरोसा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे और कांगड़ा जिले समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

बाढ़ पीड़ितों ने नम आंखों से प्रधानमंत्री के साथ अपना दर्द साझा किया। इस बीच एक भावुक पल तब देखने को मिला जब पीएम मोदी ने एक मासूम बच्ची नीतिका को गोद में उठाकर दुलार किया।