
सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, 14 की मौत, सेना तैनात
काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ सोमवार को युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालात बिगड़ने पर सरकार ने सेना को तैनात किया और बुटवल, भैरहवा और पोखरा सहित कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संसद भवन के सामने ‘जेन ज़ी’ बैनर तले जुटे हजारों छात्रों की दंगा-रोधी पुलिस से झड़प हुई। भीड़ के कुछ लोग संसद परिसर में घुस गए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज, आंसू गैस और रबर की गोलियों का सहारा लेना पड़ा।
नेपाल पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं और सभी का इलाज काठमांडू के सिविल अस्पताल में चल रहा है। हालांकि पुलिस ने मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्थिति को देखते हुए भारतीय सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।