News Image

आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनंदन कर E W S में सरलीकरण के लिए आभार व्यक्त किया*



अजमेर 7 सितंबर (    ) आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग के लोगों ( ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, कायस्थ, सिंधी, पंजाबी, जैन आदि जातियों ) को आरक्षण देने के लिए लागू किये गये EWS में 10% आरक्षण की जटिल शर्तों के कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार द्वारा किये गये सरलीकरण के लिए अजमेर के आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग की जातियों के प्रतिनिधियों ने रविवार को सुबह सर्किट हाउस अजमेर में आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनका साफ़ा व माला पहनाकर तथा बुके भेंटकर अभिनदंन किया तथा श्री अशोक गहलोत व धर्मेंद्र राठौड़ का आभार व्यक्त किया l प्रतिनिधी मंडल ने यह भी कहा कि इस आरक्षण की शर्तों के सरलीकरण के बाद आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग की जाति के बच्चों को सरकारी नौकरियों में काफी लाभ मिला है l
    इस अवसर पर श्री अशोक गहलोत ने EWS आरक्षण को लागू करने के बारे में विस्तार से सारी जानकारी दी तथा इस आरक्षण की शर्तों के सरलीकरण कराने का श्रेय आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को दिया l इस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल ने राजस्थान की तरह केंद्र सरकार द्वारा भी EWS आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण कराने की मांग दोहराई ताकि केंद्र सरकार की नौकरियों में भी  इस आरक्षण का लाभ मिल सके l
    धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में श्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त करने व अभिनंदन करने वाले प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से अजमेर देहात जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती, राजेश टंडन, परमवीर मेजर शैतान सिंह छात्रावास के अध्यक्ष सुमेर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अध्यक्ष विक्रम सिंह  खवर, महावीर सिंह गौड़, रणजीत सिंह भरिंडा, राजवंश शोध संस्थान लोहागल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह थेबडी, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, अग्रवाल समाज से गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, एम एल अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पूर्व लोक अभियोजक विवेक पाराशर, पूर्व विशिष्ट लोक अभियोजक ब्रजेश कुमार पांडेय, पूर्व राजकीय अधिवक्ता  राजेश कुमार इनानी, विक्रम सिंह शेखावत, बिजेंद्र सिंह शेखावत, ज्ञान सिंह कवलाई, हेमंत जोधा, हेमसिंह जोधा, तेजेंद्र सिंह खानपुर, देवेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, जितेंद्र सिंह व भवानी सिंह आदि समाज बंधु शामिल थे l