.jpeg)
बोराज के स्वास्तिक नगर में प्रशासन ने पहुंचाई भरपूर सहायता
अब तक 11 हजार फूड पैकेट एवं 10 टैंकर पेयजल का किया वितरण
अजमेर, 7 सितम्बर। अतिवृष्टि से आई प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रशासन ने बोराज के स्वास्तिक नगर में भरपूर सहायता उपलब्ध करवाई गई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण बोराज तालाब की पाल क्षतिग्रस्त होने से स्वास्तिक नगर में उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दौरान प्रशासन द्वारा भरपूर सहायता उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान प्रत्येक प्रभावित परिवार एवं व्यक्ति के साथ प्रशासन के द्वारा गठित दल खड़े रहे। उन्हें यथा संभव बचाव एवं राहत पहुंचाई गई। इसके परिणामस्वरूप इस प्राकृतिक आपदा से उभर कर जनजीवन सामान्य होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री पहुँचाई जाती रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पिछले तीन दिनों से चल रहे राहत कार्यों के तहत प्रभावित परिवारों को घर-घर जाकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस दौरान 11 हजार फूड पैकेट, आधा-आधा लीटर दूध के 2 हजार 500 पैकेट, 1100 ब्रेड पैकेट, 6 हजार कप चाय, 5 हजार पैकेट बिस्कुट, 2000 केले, 1800 पानी के कैन, 3000 छोटी-बड़ी पानी की बोतलें, 10 टैंकर पेयजल, 1000 रजाई एवं गद्दे का वितरण किया गया। अरिहंत कॉलोनी में भी 50 फूड के पैकेट बटवाए गए।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राहत एवं बचाव कार्यों के तहत 4 जेसीबी, 2 डंपर, 10 ट्रैक्टर एवं 40 श्रमिकों की सहायता से मिट्टी एवं मलबे की सफाई की गई। पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए 8 हजार मिट्टी के कट्टे डाले गए। विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि समय पर भोजन और पेयजल की आपूर्ति से उन्हें बड़ी राहत मिली है। विशेष रूप से बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए दूध, चाय और बिस्कुट की उपलब्धता बेहद सहायक सिद्ध हुई है।