
प. पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक करेगें अजमेर में भव्य संुदरकांड पाठ 4 अक्टूबर को
प्रचार सामग्री का विमोचन व समितियों का किया गठन
अजमेर, 08 सितम्बर। भूकर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 04 अक्टूबर 2025 शनिवार को अहमदाबाद वाले प. पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक का संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ पंचशील बी-ब्लॉक स्थित गोकुल ग्रीन अपाटमेंट, अजमेर पर आयोजित होगा। बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स चतुर्थ तल रसोई बैक्वेट, अजमेर में विशाल सुंुदरकाण्ड का पाठ आयोजित के लिए प्रचार सामग्री का विमोचन व समितियां बनाई गई व आसन के रजिस्ट्रेशन की पुस्तके वितरित की गई तथा मंदिरों में सम्पर्क कर सुन्दरकाण्ड की जानकारी कमेटियों द्वारा पहंुचाई जाएंगी।
ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि सुन्दरकाण्ड का आयोजन हेतु संचालन कमेटीः कंवल प्रकाश, आनंद गोयल, किशन गुर्जर, सत्यनारायण भंसाली, लेखराज राठौर, अशोक अग्रवाल, हिमांशु गहलोत, शंकर सिंह राठौड़, महेंद्र कुमार तीर्थानी, मयंक दाधीच, अशोक बंसल। प्रशासनिक व्यवस्था समिति राजेश आचार्य, मयंक दाधीच और गिरधारी गुर्जर, अशोक अग्रवाल। मीडिया व आसान बुकिंग व व्यवस्था समिति शंकर सिंह राठौड़, अलका शर्मा कैलाश अग्रवाल व केशव माधव परमार्थ मंडल। स्वच्छता समिति मुकेश सोनी। सुरक्षा व पार्किंगः चेतन सैनी, पदवेशः मोनू व नारायण गुर्जर, पेयजल व्यवस्थाः झनेश्वर समिति, उत्तम पवार, सुभाष सोनी, कंट्रोल रूम व कार्यालय श्याम शर्मा, मोहन खंडेलवाल, देवेंद्र त्रिपाठी, श्याम शर्मा, स्वागत, आसन, दुपट्टा एवं पुस्तक समिति: संजय शर्मा, अलका गौड़, ज्योति जोशी, देवेंद्र दाधीच, गुलाब आदित्य, प्रसाद वितरण: मनोज सेन, राजेंद्र नवल व केशन माधव मंडल, सोशल मीडिया प्रचार प्रसार महेंद्र कुमार तीर्थानी, विष्णु अवतार भार्गव आसन बुकिंग: प्रकाश मीणा, पुनीत दाधीच, रमेश एच लालवानी, आदि कमेटियों का गठन किया गया।
इस मौके पर कैलाश चन्द अग्रवाल, श्याम सुन्दर सांखला, कुलदीप खन्ना, बालेश्वर त्यागी, नरेन्द्र खींची, प्रदीप कुमार, अशोक दाधीच, ज्योति जोशी, विकास परिहार, राजेन्द्र नवाल, गुलाब गुजराती, देवेन्द्र त्रिपाठी, मोहन लाल पारीक, ललित खटाणा, हिमांशु गहलोत, देवेन्द्र कश्यप, संजय शर्मा, नारायण गुर्जर, देवेन्द्र दाधीच, इन्दर चंद वैष्णव, मनोज कुमार सेन, देवीलाल जांगिड़, नरसिंह बंजारा आदि लोग मौजूद रहे।