News Image

भारतीय अंडर-23 टीम कतर से भिड़ंत को तैयार, क्वालीफिकेशन की उम्मीदें दांव पर

 

पहली बार एएफसी अंडर-23 एशिया कप में क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ उतरी भारतीय फुटबॉल टीम के सामने अब बड़ी चुनौती है। क्वालिफायर के ग्रुप एच में भारत का सामना शनिवार को मेज़बान कतर से होगा।

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी और बहरीन को 2-0 से हराकर तीन अंक जुटाए थे। टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने इस जीत को खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा, “जीत के साथ शुरुआत करना हमेशा सकारात्मक होता है। बहरीन के खिलाफ मिली सफलता ने हमें विश्वास दिलाया है कि अगर हम कतर के खिलाफ भी अच्छा खेलते हैं तो क्वालीफाई करने की हमारी संभावना मजबूत होगी।”

गौरतलब है कि ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे 2026 में सऊदी अरब में होने वाली चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें भी टूर्नामेंट का टिकट पाएंगी।

दूसरी ओर, कतर ने अपने पहले मुकाबले में ब्रुनेई दारुस्सलाम को 13-0 से रौंदकर अपनी आक्रामक क्षमता का परिचय दिया। भारतीय कोच ने स्वीकार किया कि कतर एशिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। उन्होंने कहा, “कतर का खेल बहरीन से बिल्कुल अलग है। वे छोटे पास पर आधारित तेज़ खेल खेलते हैं। हमें उनके खिलाफ बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय युवा खिलाड़ी इस कड़े मुकाबले में किस तरह दम दिखाते हैं और क्या वे इतिहास रचते हुए एएफसी अंडर-23 एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने की ओर कदम बढ़ा पाते हैं।