कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के जवाब में उतरी भाजपा, कलेक्ट्रेट के बाहर सोनिया-राहुल के पुतले जलाए
नेशनल हेराल्ड मामले में पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन के जवाब में भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर सोनिया और राहुल का पुतला जलाया।नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से देशभर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के जवाब में शुक्रवार को अजमेर देहात भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला जलाया।