News Image

शिक्षक दिवस पर भाजपा अजमेर दक्षिण ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान



अजमेर शहर। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर दक्षिण विधानसभा के तीनों मंडलों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षकों का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया गया। यह पहल शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने और समाज में उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा शहर जिला महामंत्री श्री राजेश घाटे,अंकित गुर्जर, काजल जेठवानी, दक्षिण विधानसभा के तीनों मंडलों के अध्यक्ष हितेश ढाबरिया, भवानी सिंह जेदिया एवं रजनीश चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सांखला, मोहन लालवानी, श्री गौरव टांक, गोविन्दराज, रोहित सोगरा, संदीप माखीजानी उपस्थित रहे।

भाजपा पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए नई पीढ़ी को संस्कारित व नैतिक शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

राजेश घाटे ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनका मार्गदर्शन हमें सच्चे नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। भाजपा सदैव गुरुजनों का सम्मान करती रही है और यह कार्यक्रम उसी विचारधारा का प्रतिबिंब है।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों के आशीर्वाद एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना के साथ हुआ।
इन शिक्षकों का किया सम्मानः-
उमेशचंद रस्तोगी रिटायर प्रिसिंपल डीएवी सी.सै.स्कूल, दिलीप सिंह चौहान, प्रधानाचार्य राउमावि, बलवन्ता, सुषमा गुप्ता, व्याख्याता राउमावि, आदर्शनगर, बीडी बुनकर जी, प्रधानाचार्य राउमावि, तोपदडा, केसी पंत जी रिटायर व.अ., कमला गोकलानी, सीनियर एसोशिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय अजमेर, डॉ. हासो दादलाली, विभागाध्यक्ष  सिंधी भाषा, राजकीय महाविद्यालय अजमेर, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शांता बिरयानी आदि।