News Image

समृद्धि डायनेस्टी सोसाइटी में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर शहर की  समृद्धि डायनेस्टी सोसाइटी में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान 27 अगस्त को गणेश स्थापना के पश्चात रोज सुबह शाम आरती व प्रसाद के अलावा शाम को धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में कल छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इस वर्ष नवाचार करते हुए अधिकांश कार्यक्रमों को नए रूप में प्रस्तुत किया गया। 6 तारीख को ढोल नगाड़ों के साथ नाचते- गाते हुए गणेश विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी व समिति की अध्यक्ष श्रीमती निधि चौरासिया ने बताया की 22 सितंबर से नवरात्र स्थापना के साथ-साथ 9 दिनों तक गरबा व डांडिया के अलावा विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे।
    समृद्धि डायनेस्टी आज सभी की पहली पसंद बन गई है। यहां का रखरखाव व साल भर होने वाले सभी प्रमुख उत्सवों को देखते हुए बाहर से स्थानांतरित होकर आने वाले अधिकारियों, बैंकर्स और डॉक्टर, यहां फ्लैट खाली होने से पहले ही किराए हेतु बुक कर देते हैं। रेसिडेंट सोसाइटी का पूरा प्रयास रहता है की समृद्धि डायनेस्टी की किसी भी समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए ताकि सोसाइटी का यह स्वरूप हमेशा बना रहे हैं