News Image

सुपर-4 मुकाबले में भारत का कोरिया से आमना-सामना, हरमनप्रीत और मनदीप पर सबकी नजरें

 

बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और कोरिया की टीमें आमने-सामने हैं। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है और इस मैच में भी जीत दर्ज करने का इरादा रखती है। स्टार फॉरवर्ड मनदीप सिंह और कप्तान हरमनप्रीत से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।