News Image

मोहन भागवत-वसुंधरा मुलाकात से सियासी अटकलें तेज, 20 मिनट तक हुई अहम चर्चा

 

जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात ने राजस्थान के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। यदि ऐसा होता है तो राजे पार्टी की पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी। बताया जा रहा है कि वे आरएसएस की पहली पसंद बनी हुई हैं।

हाल ही में धौलपुर में रामकथा के दौरान दिए गए अपने ‘वनवास’ वाले बयान और जोधपुर में मीडिया से बातचीत में ईश्वर पर अटूट विश्वास जताने के बाद वसुंधरा की यह मुलाकात खास मायने रखती है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों 5 से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए जोधपुर प्रवास पर हैं। उनसे मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा पहुंचीं, जहां उन्होंने रामस्नेही संत रामप्रसाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और धार्मिक चर्चा की।

इसके बाद वसुंधरा ने अजीत भवन में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।