.png)
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप: सात्विक-चिराग का दमदार प्रदर्शन, कांस्य पदक के साथ अभियान समाप्त
भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सफर कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के 11वें वरीय चेन बो यांग और लियू यी के खिलाफ 67 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 19-21, 21-18, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सात्विक-चिराग के पास फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनने का मौका था, लेकिन वे इस ऐतिहासिक उपलब्धि से चूक गए। यह उनका विश्व चैंपियनशिप में दूसरा पदक है; इससे पहले उन्होंने 2022 में भी कांस्य पदक जीता था।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के दिग्गज ओलंपिक पदक विजेता आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर 2011 से जारी भारत के पदक जीतने के सिलसिले को बरकरार रखा था।
सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 9-3 की बढ़त बनाई थी, लेकिन चीनी खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-19 से जीत लिया। दूसरा गेम सात्विक के दमदार स्मैश और चिराग के आक्रामक खेल की बदौलत 21-18 से भारत के नाम रहा। निर्णायक तीसरे गेम में हालांकि चीनी जोड़ी हावी रही और शुरुआत में ही 9-0 की बढ़त लेकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय जोड़ी के संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद यह उपलब्धि देश के लिए गर्व का क्षण है।