News Image

ड्रैगन-हाथी की दोस्ती पर जोर: पीएम मोदी-शी जिनपिंग की अहम मुलाकात

 

अमेरिका-भारत के बीच टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। सात साल बाद मोदी की चीन यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय माना जा रहा है। पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

बैठक के दौरान मोदी ने आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता पर आधारित संबंधों की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, शी जिनपिंग ने कहा,

“भारत और चीन दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हमें अच्छे पड़ोसी और साझेदार बनकर ‘ड्रैगन और हाथी’ को साथ लाना चाहिए। यह दोनों देशों और दुनिया की शांति व प्रगति के लिए जरूरी है।”

उन्होंने बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में लोकतंत्र को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।

मोदी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीधी उड़ान सेवाओं और आपसी सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सीमा विवाद, आर्थिक रिश्ते और वैश्विक चुनौतियों पर भी बात हुई।

SCO शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान सहित 10 सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन और तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

मोदी और जिनपिंग की यह मुलाकात वैश्विक व्यापार में तनाव और भारत-चीन रिश्तों में हालिया खटास को दूर करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।