
सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, शी जिनपिंग संग अहम वार्ता; दुनिया की नजरें तियानजिन पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो-देशीय यात्रा के दूसरे चरण में जापान से चीन के तियानजिन शहर पहुंचे हैं। मोदी यहां 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
सात साल के अंतराल के बाद पीएम मोदी की यह चीन यात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास महत्व रखती है। रविवार को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच टैरिफ विवाद के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर पड़े असर को देखते हुए यह वार्ता और भी अहम मानी जा रही है।
बैठक में दोनों नेता भारत-चीन आर्थिक संबंधों की समीक्षा करेंगे और पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद तनावपूर्ण हुए रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए रणनीतिक कदमों पर चर्चा करेंगे।