
राहुल गांधी से मांगी माफी, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को “निंदनीय” बताया और राहुल गांधी से माफी की मांग की।
शाह ने कहा,
“दो दिन पहले जो हुआ, उससे देश दुखी है। पीएम मोदी की मां ने गरीबी में जीवन जिया और अपने बेटे को मूल्यों के साथ पाला। ऐसे जीवन पर अपशब्द कहना राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी गिरावट है। राहुल गांधी को पीएम मोदी, उनकी दिवंगत मां और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”
उन्होंने चेतावनी दी कि “कांग्रेस जितनी गालियां देगी, कमल उतना ही खिलेगा।”
विवाद की शुरुआत
राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस पर भाजपा ने पटना के कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई और राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की।
असम में शाह का दौरा
अमित शाह ने असम में अपने दूसरे दिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
राजभवन के ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन
डेरगांव स्थित राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला-उत्तर पूर्व का वर्चुअल उद्घाटन
ITBP, SSB और असम राइफल्स की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
उन्होंने राजभवन के मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ पूजन भी किया।