
राजस्थान सिन्धी अकादमी के सहयोग से सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी, भाषण, चित्रकला, निबन्ध चटाभेटी (प्रतियोगिता) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
राजस्थान सिन्धी अकादमी, जयपुर के आर्थिक सहयोग से पंजीकृत समाज सेवी संस्था सुधार सभा अजमेर द्वारा संचालित आशा गंज में स्थित हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक : 28.08.2025 प्रातः 10ः00 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम-संगोष्ठी, भाषण, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र तीर्थानी, पूर्व संभाग प्रमुख, राजस्थान सिन्धी अकादमी, जयपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दयाल शेवानी, पूर्व अध्यक्ष सुधार सभा, अजमेर, विषिष्ट अतिथि सुश्री महेष्वरी गोस्वामी, महासचिव, सुधार सभा अजमेर, मुख्य वक्ता डॉ. कमला गोकलानी एवं जयकिषन गुरबानी, साहित्यकार एवं डॉ मुस्कान थारानी, प्रधानाचार्या हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने भगवान झूलेलाल, मां सरस्वती व सिन्ध के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्री गणेष किया। महेन्द्र तीर्थानी ने राजस्थान सिन्धी अकादमी के द्वारा सिन्धी भाषा की प्रगति के लिये किये जा रहे कार्यां की प्रषंसा की। डॉ कमला गोकलानी ने अकादमी के उद्देष्यों की जानकारी दी। जयकिषन गुरबानी ने दाहिरसेन के जीवन पर आधारित काव्यपाठ कर देषभक्ति का जज्बा जगाया। चित्रकला प्रतियोगिता में हंसिका मनोज, राधिका मुकेष, टीषा कैलाष, डिम्पल नरेष, षिवानी जसवन्त एवं तनु देवेन्द्र ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भाविका मुकेष, डिम्पल नरेष, षिवानी, गीताली, किरण खत्री, काजल लौंगानी एवं तमनदीप कौर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में गीताली, नव्या जीवन, जानवी लेखराज, भूमिका राजू, प्रियंका गोपाल एवं रिंकू विनोद ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का स्मृति चिह्न , शॉल एवं माल्यार्पण से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर ईष्वर ठाराणी, गोविन्द मनवानी, किषन गुरबानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी, किषन केवलानी, पुरषोत्तम देवनानी, मनोज, अर्चना मिश्रा, राजकुमार, हरीष सेवानी, अनिल सेवानी, पदमा मोहनानी, प्रियंका चांदवानी, कामिनी चांदवानी, मीनाक्षी रौंदिया, विकास, महेन्द्र सिंह बुन्देल, चन्दर कुमार, साहित्यकार, षिक्षाविद, पत्रकार, षिक्षकगण, लगभग 200 विद्यार्थी, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी के लिये अल्पाहार की व्यवस्था की गई। संचालन जयकिषन गुरबानी ने किया।