.png)
31 साल बाद एशिया कप हॉकी खेलेगा कजाखस्तान, भारत में पहली बार उतरेगी टीम
कजाखस्तान की पुरुष हॉकी टीम 31 साल बाद एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही है। टीम आखिरी बार 1994 में हिरोशिमा एशिया कप में उतरी थी, जहां उसने पांचवां स्थान हासिल किया था। उसी वर्ष एशियाई खेलों में भी टीम छठे स्थान पर रही थी।
वर्तमान में एफआईएच विश्व रैंकिंग में 81वें स्थान पर मौजूद कजाखस्तान की टीम अब भारत में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए तैयार है। उसे पूल ए में मेजबान भारत, जापान और चीन के साथ रखा गया है।
कजाखस्तान का अभियान 29 अगस्त को जापान के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद 31 अगस्त को चीन से भिड़ंत होगी, जबकि 1 सितंबर को भारत के खिलाफ टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।
टीम के कप्तान येरकेबुलान द्युसेबेकोव ने कहा, “भारत में खेलना हमारे लिए बेहद खास अनुभव होगा। यह हॉकी का गढ़ है और हमारी युवा टीम इस माहौल में खुद को साबित करने के लिए उत्साहित है। पिछले कुछ महीनों में हमने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और उच्च स्तर पर प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया है।”