.png)
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजद-कांग्रेस में टकराव, FIR दर्ज; पोस्टर विवाद से भड़की सियासी आग
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजद-कांग्रेस में टकराव, FIR दर्ज; पोस्टर विवाद से भड़की सियासी आग
बिहार में भले ही कांग्रेस और राजद गठबंधन की राजनीति कर रहे हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है। मोतिहारी में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया है कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
मोतिहारी में इंडिया गठबंधन की "वोट अधिकार यात्रा" के दौरान कांग्रेस और राजद के नेताओं में पोस्टर लगाने को लेकर विवाद छिड़ गया। मामूली कहासुनी जल्द ही तू-तू, मैं-मैं और धमकियों तक पहुंच गई। हालात बिगड़ने के बाद कांग्रेस नेता ने मोतिहारी की मेयर और उनके पति, राजद नेता देवा गुप्ता समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
यह घटनाक्रम न सिर्फ महागठबंधन की आंतरिक खींचतान को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि स्थानीय स्तर पर गठबंधन के सहयोगी दलों के रिश्ते कितने तनावपूर्ण हैं।