
जम्मू में तबाही की बारिश: तवी नदी में बाढ़, 300 से ज्यादा परिवार बेघर, विश्वविद्यालय हॉस्टल खाली
जम्मू में मंगलवार को मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ गए। तवी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से राजीव कॉलोनी और जम्मू विश्वविद्यालय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। कॉलोनी में कई घरों के निचले हिस्से पूरी तरह जलमग्न हो गए। लोग आनन-फानन में अपना जरूरी सामान समेटकर घर छोड़ने पर मजबूर हो गए।
बारिश और बाढ़ के बीच कई लोग सिर पर गठरी और कंधे पर बच्चों को उठाकर सुरक्षित जगह की ओर भागते नजर आए। महज एक घंटे की बारिश में ही राजीव कॉलोनी की गलियों में तीन फुट तक पानी भर गया। तेज बहाव से खड़ी गाड़ियां तक बहने लगीं।
स्थानीय लोगों सतपाल सिंह, विजय कुमार, सीमा देवी, मोनिका और कासिम ने बताया कि उनका घर और सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आरती नामक महिला ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है, क्योंकि अब यहां रहना खतरे से खाली नहीं।
विश्वविद्यालय हॉस्टल खाली करवाया गया
तवी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने जम्मू विश्वविद्यालय के हॉस्टल को भी खाली करवाया। छात्र सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। वहीं, विश्वविद्यालय के कुछ छात्र राहत कार्य में भी जुटे और राजीव कॉलोनी में फंसे परिवारों की मदद की।
राजीव कॉलोनी के 300 परिवार प्रभावित
तवी नदी और जम्मू विश्वविद्यालय के बीच स्थित राजीव कॉलोनी में करीब 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इनमें से अधिकतर किराएदार हैं। जलभराव के कारण सभी को घर खाली करने पड़े। बारिश का पानी उतरने के बाद कॉलोनी के कई घरों का निचला हिस्सा कीचड़ से भर गया।