.png)
‘बिग बॉस 19’ की झलक: लोकतंत्र थीम, 100 कैमरों की निगरानी और नया असेंबली रूम
इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे। सेट डिजाइन का जिम्मा ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार ने संभाला है। इस बार शो का थीम ‘लोकतंत्र’ है और घर में करीब 100 कैमरे लगाए गए हैं, जो कंटेस्टेंट्स की हर गतिविधि रिकॉर्ड करेंगे।
सादगी और प्राकृतिक डिजाइन
शो के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी के अनुसार, इस बार कोई ओवर-द-टॉप डिजाइन नहीं रखा गया। घर को सादा और सरल बनाया गया है ताकि दर्शकों को रियलिटी का अहसास हो। इस सीजन का फोकस थीम से ज्यादा सादगी और सहजता पर है। घर में ‘कैबिन इन द वुड्स’ जैसी फीलिंग दी गई है, जहां एनिमल्स और चेहरे की सजावट शो की थीम को दर्शाती है।
असेंबली रूम: शो का नया आकर्षण
इस बार घर का सबसे खास हिस्सा ‘असेंबली रूम’ होगा। यह शो का केंद्र होगा और इसकी भूमिका प्रीमियर के कुछ दिनों बाद उजागर होगी। इसे सीक्रेट रखा गया है और यह दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।
नए बदलाव और स्पेस
पिछले सीजन में जहां अलग फ्लोर और मैगजीन जैसी चीजें थीं, इस बार घर को ज्यादा खुला और विशाल बनाया गया है। कंटेस्टेंट्स को ज्यादा स्पेस मिलेगा और गेम को और रोमांचक बनाने पर ध्यान दिया गया है।
लोकतांत्रिक तरीके से शो का संचालन
इस बार शो का मुख्य कॉन्सेप्ट है कि सारे फैसले घरवाले खुद करेंगे। घर की अपनी ‘सरकार’ होगी और बिग बॉस सिर्फ गाइड करेंगे। इससे शो में लोकतांत्रिक माहौल देखने को मिलेगा।
पनिशमेंट में बदलाव
इस सीजन में जेल नहीं होगी, लेकिन कंटेस्टेंट्स को पनिशमेंट जरूर मिलेगी। पनिशमेंट देने के लिए नए और क्रिएटिव तरीके अपनाए जाएंगे।
तैयारी और सलमान खान की मौजूदगी
शो का सेट बनाने में लगभग दो महीने का समय लगा। लॉन्च डेट पहले 3 अगस्त तय की गई थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया, जिससे तैयारी को समय मिल गया। सलमान खान इस बार अपने ओरिजिनल अंदाज में नजर आएंगे और शो में उनकी मौजूदगी पहले से ज्यादा देखने को मिलेगी।