.png)
क्या आप सही जींस पहन रहे हैं? खरीदने से पहले ज़रूर जानें ये बातें
जींस आज हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। ऑफिस से लेकर आउटिंग और पार्टियों तक, महिलाएं हों या पुरुष – लगभग हर जगह जींस सबसे ज़्यादा पहना जाने वाला आउटफिट है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर जींस हर किसी के लिए सही नहीं होती? जींस का चुनाव आपके बॉडी टाइप के हिसाब से करना बेहद ज़रूरी है।
सही फिटिंग की जींस न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देती है, बल्कि कंफर्टेबल भी बनाती है। आइए जानते हैं, किस बॉडी शेप पर कौन-सी जींस सबसे ज़्यादा सूट करती है:
1. पियर शेप बॉडी
जिन लोगों के हिप्स भारी और अपर बॉडी पतली होती है, उन पर स्ट्रेट फिट जींस, हाई-वेस्ट जींस और बूटकट जींस सबसे अच्छी लगती है।
2. एप्पल शेप बॉडी
अगर पेट का एरिया भारी और हिप्स पतले हैं, तो मिड-राइज़ जींस, फ्लेयर्ड जींस और रिलेक्स्ड फिट जींस बेस्ट रहेंगी।
3. ऑवरग्लास शेप
जिनकी वेस्ट पतली और हिप्स व बस्ट बैलेंस्ड हों, उन पर स्किनी जींस और हाई-वेस्ट स्ट्रेच जींस बेहद खूबसूरत लगती हैं।
4. रेक्टेंगुलर शेप
अगर आपकी वेस्ट, हिप्स और बस्ट लगभग बराबर हों तो आप लो-राइज़ जींस, डिस्ट्रेस्ड जींस और ब्वॉयफ्रेंड जींस पहन सकती हैं। ये आपकी लुक में स्टाइल एड करेंगे।
5. इनवर्टेड ट्राएंगल शेप
जिनकी अपर बॉडी चौड़ी और हिप्स स्लिम हों, उन्हें फ्लेयर्ड जींस, वाइड लेग जींस और हाई-वॉल्यूम जींस ट्राई करनी चाहिए। ये आपकी बॉडी को बैलेंस्ड लुक देंगी।