.png)
जननायक कर्नल सोनाराम चौधरी पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मोहनगढ़ (जैसलमेर), 22 अगस्त।
पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज जाट नेता, चार बार सांसद और पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी का आज उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों की मौजूदगी में “कर्नल सोनाराम अमर रहें” के नारों के बीच वे पंचतत्व में विलीन हो गए।
बुधवार को नई दिल्ली में बैठक के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया था। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से बाड़मेर लाया गया और आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। शुक्रवार को मोहनगढ़ स्थित आवास पर भी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बायतु विधायक हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जैसलमेर के पूर्व विधायक रुपाराम धनदे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अंतिम यात्रा उनके आवास से निकलकर मोहनगढ़ के मुख्य मार्गों से होते हुए श्मशान घाट पहुंची, जहां हजारों लोग नम आंखों से विदाई देने के लिए खड़े रहे। श्मशान घाट पर उनके पुत्र डॉ. रमन चौधरी ने मुखाग्नि दी।
कर्नल सोनाराम चौधरी का जाना पश्चिमी राजस्थान की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।