News Image

गणेशोत्सव पर घर जाने वालों को मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने इन क्षेत्रों से शुरू की 380 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह अब तक की सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन है। 2023 में कुल 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई है।जैसे-जैसे गणपति उत्सव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मुंबई, पुणे, सूरत, वडोदरा और देश के अन्य शहरों में रहने वाले कोंकण के लोगों के दिलों में अपने गांव जाने की उमंग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने गणेशोत्सव को लेकर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान रेलवे ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। गणपति स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त से चल रही हैं। गणेश चतुर्थी के त्योहारों के नजदीक आते ही स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और इजाफा होगा। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह अब तक की सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन है। 2023 में कुल 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई है।