.png)
आर्यन खान का डेब्यू शो "The Bads of Bollywood" — फुल फिल्मी ड्रामा, कैमियो में सलमान-रणवीर-करण
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पहला शो "The Bads of Bollywood" काफी चर्चा में है। मेकर्स ने इसका प्रीव्यू वीडियो लॉन्च कर दिया है, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। बुधवार को हुए इवेंट में खुद शाहरुख खान और गौरी खान पहुंचे, जहां आर्यन ने शो की पूरी स्टार कास्ट के साथ मंच साझा किया।
शाहरुख खान की आवाज़ से शुरुआत
2 मिनट 38 सेकंड लंबे इस प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज़ से होती है। वो कहते हैं—
"बॉलीवुड एक सपनों का शहर है, और यह शहर सबका नहीं होता। यहां कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं, और कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं।"
स्टारकास्ट और किरदार
लक्ष्य – लीड हीरो, जो एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
बॉबी देओल – हीरो की प्रेमिका के पिता।
राघव जुयाल – हीरो का दोस्त।
मोना सिंह – हीरो की मां।
इसके अलावा, शो में सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर का भी स्पेशल कैमियो देखने को मिलेगा।
आर्यन की एंट्री बतौर डायरेक्टर
आर्यन खान इस शो से बतौर डायरेक्टर और राइटर इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। कहानी पूरी तरह बॉलीवुड की चमक-दमक और ड्रामे पर आधारित है। शो को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
शाहरुख का भी कैमियो
पहले से ही कंफर्म किया जा चुका है कि किंग खान यानी शाहरुख खान भी इस शो में नजर आएंगे। आस्क एसआरके सेशन में उन्होंने खुद कहा था— “मैं तो हूं ही, हक से।”
रिलीज डेट
"The Bads of Bollywood" 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।