
सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी
अजमेर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 स्थित राबड़िया मोहल्ला की दो प्रमुख गलियों में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी है। आज मोहल्ले के नागरिकों ने एकत्र होकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार आक्रोश व्यक्त किया और आंदोलन की चेतावनी दी। क्षेत्रवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक द्वारा क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु ₹77 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। इस बजट से संगम कॉलोनी और आसपास की गलियों में सड़कें बना दी गईं, किंतु जिस स्थान पर खुद विधायक ने शिलान्यास पत्थर लगाया था, उसके ठीक सामने की दो मुख्य गलियाँ अब भी जर्जर अवस्था में पड़ी हैं और उन्हें निर्माण कार्य से पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया है।
निवासियों ने बताया कि हर वर्ष मानसून के दौरान इन गलियों में 3 से 4 फीट तक पानी भर जाता है, जिससे पानी मकानों में घुस जाता है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। जब इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय पार्षद से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी अजमेर विकास प्राधिकरण (।क्।) पर डाल दी, जबकि ।क्। अधिकारियों ने इसे सीवरेज विभाग का विषय बताया। इस प्रकार विभागों के बीच जिम्मेदारी टालने की प्रवृत्ति से नागरिकों का धैर्य टूट चुका है।
स्थानीय नागरिक दिलीप सोनकर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगामी दिनों में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी शिलान्यास पत्थर को उखाड़ फेंकेंगे। उनका आरोप है कि जिन गलियों में वास्तव में निर्माण की आवश्यकता थी, उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।
नागरिकों ने यह भी कहा कि गली के दोनों छोरों पर सड़क ऊँची कर दी गई है, जबकि मध्यभाग में निर्माण नहीं होने से वह एक ‘कुंड’ जैसा बन गया है। इससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या और भी भयावह हो जाएगी, जिससे पानी सीधा मकानों में घुसेगा। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आगामी चुनावों में चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, किसी भी जनप्रतिनिधि को इन गलियों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और उनका तीव्र विरोध किया जाएगा।