News Image

आदर्श सिंधी पंचायत,आदर्श नगर और प्रेम प्रकाश आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में पूज्य झूलेलाल चालीहो महोत्सव 16 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक लगातार 40 दिन तक मनाया जा रहा है



महासचिव लालभाई नाथानी ने बताया कि यह चालीहो महोत्सव लगातार 40 दिन तक मनाया जाएगा और
इस चालीहो महोत्सव का समापन 25 अगस्त 2025 को आनासागर जे टी पर किया जाएगा
इस कड़ी में आज चालीहो महोत्सव के 35वें दिन प्रेम प्रकाश आश्रम में पूज्य बहराना साहब और पंचायत के धर्म प्रेमी बंधुओ के लिए भंडारे का आयोजन भी प्रेम प्रकाश आश्रम में किया गया था

सचिव महेश ईसरानी ने बताया कि यह चालीहो महोत्सव का प्रोग्राम पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रेम प्रकाश आश्रम में मनाया जा रहा है
आदर्श सिंधी पंचायत के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया गया
और पंचायत की महिला सदस्यों द्वारा प्रोग्राम में शानदार भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी

इस प्रोग्राम में दादा गिरधारी लाल,पंचायत के अध्यक्ष श्री गुरबख्श मीरानी,
स्वामी न्यूज़ के अध्यक्ष श्री कवल प्रकाश किशनानी,
भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र तीथानी,सिंधु समिति के अध्यक्ष श्री जयकिशन लखियानी,श्री हरकिशन टेकचंदानी,श्री नरेंद्र बसरानी,श्री चंद्र कुमार बुलचंदानी,श्री दिलीप बुलचंदानी, गुड़गांव और अहमदाबाद से आए हुए मेहमानों ने भी प्रोग्राम में आकर अपने विचार प्रकट किया


कार्यक्रम के अंत में
महाआरती,पल्लव के पश्चात आदर्श सिंधी पंचायत के द्वारा आई हुई सभी धर्म प्रेमी संगत के लिए मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया गया था
20.08.25