News Image

राजीव गांधी के 82वे जन्मदिन पर कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व बी तथा दक्षिण ब्लॉक ए व बी की और से राजीव स्मृति वन सराधना रोड़  पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया


 कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व बी तथा दक्षिण ब्लॉक ए व बी की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वः श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर सराधना रोड़ स्थित राजीव उद्यान में पुष्पांजली कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर उन्हे नमन किया l
   इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, अजमेर दक्षिण के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंदन सिंह व लक्ष्मी धोलखेडिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है l  20 अगस्त को मनाया जाने वाला सद्भावना दिवस एक ऐसी विचारधारा का प्रतीक है जो आपसी विश्वास, करुणा और सहयोग की राह प्रशस्त करती है l राजीव गांधी जी को डिजिटल इंडिया के आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक दूर संचार क्रांति के जनक एवं पंचायती राज के प्रणेता तथा युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार देने वाले महान राजनेता के रूप में यह देश और दुनिया हमेशा याद रखेगी l राजीव गांधी ही वो इंसान थे जिन्होंने उन्नीस वी सदी में ही  इक्कीसवी सदी के भारत का सपना देखा था स्वभाव से धीर गम्भीर किंतु आधुनिक सोच एवं तार्किक क्षमता के धनी राजीव जी ने बीसवीं सदी में ही हिंदुस्तान को इक्कीसवीं सदी का उन्नत राष्ट्र बनाने का सपना संजोया था l
   वक्ताओं ने कहा कि दूरदर्शी युवा राजीव जी का सपना था कि भारत एक मजबूत, आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और मानवता की सेवा करने वाला दुनिया का अग्रणी राष्ट्र बने, राजीव जी कहते थे कि हमारे देश की एकता और अखंडता से बढ़कर कुछ भी नही है l
    अजमेर उत्तर व दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयोजित पुष्पांजली कार्यक्रम व विचार गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल्,  नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, चंदन सिंह व लक्ष्मी धोलखेडिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, शहर महासचिव विजय नागौरा, पार्षद वसीम खान, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष गणेश चौहान, पंकज छोटवानी, मनीष सेन व कौशल चित्तोडिया, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी आरिफ खान, विकास चौहान, युनुस शेख, एडवोकेट ब्रजेंद्र सिंह राठौड़, डॉ एस डी मिश्रा, निर्मल पारीक, पंडित अशोक शर्मा, मनमोहन मिश्रा, डॉ. ईश्वर राजोरिया, हरि प्रसाद जाटव, गुरुबख्श लबाना, मुकेश सबलानिया, शमशुद्दीन, बाबू भाई, शाहरुख खान, मोक्ष नोगीया, सुवालाल बैरवा, लेखराज, राजकुमार बाकोलिया, जय प्रकाश तम्बोली, आनंद भडाना, लक्ष्य धोलखेडिया, नीलम चंद जैन, मदन लाल भोगावत, रमा शंकर, महेंद्र शर्मा, श्रीमती रेखा, श्रीमती मैना सुकरिया, सुनील, मुकेश टेलर, राजेंद्र सिंह सोनी, दिनेश कुमार, विक्की सिवासिया, ऋषभ पटेल सिवासिया, कमल किशोर डाबरीया, भगवान दास सिवासिया, सुनील किराडिया व दुर्गेश ओजवानी सहित अनेक ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे l
    कार्यक्रम का संचालन अजमेर उत्तर के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने किया व अंत में अजमेर दक्षिण की ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी धोल खेडिया ने सभी का आभार व्यक्त किया l