
वार्ड 55 में 65 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं पार्कों के नवीनीकरण कार्यों का किया शिलान्यास- भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को वार्ड नं. 55 में 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क एवं पार्कों के नवीनीकरण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता भदेल रहीं, जिन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर इन विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
विधायक भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 55 के अंतर्गत सेक्टर 1, 2 और 3 में पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जाएगा, वहीं सेक्टर 1 और 2 में सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समस्त कार्य 65 लाख रुपए की लागत से करवाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं में व्यापक सुधार मिलेगा।
विधायक भदेल ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। पूर्व में इसी वार्ड में 10 करोड़ रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था और हाल ही में पास वाले वार्ड में 3 करोड़ रुपए की लागत से एक और नाले के निर्माण की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते अजमेर दक्षिण में विकास की गंगा बह रही है और आने वाले समय में अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार के कार्य शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे। शिलान्यास समारोह के दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक भदेल का भव्य स्वागत किया। विधायक भदेल ने अंत में कहा कि वे क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और जनहित में कोई भी कार्य अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।आने वालेसमय इस वार्ड में 51 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, हेमन्त सांखला, बलराज कच्छवा , बीना टांक,संदीप माखीजानी, सुंदर सिंह टांक, नितेश आत्रे, सीलम बेरवा, अंजना शेखावत, किरण, सन्नी नारनोलिया, जयसिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह, रेनु शर्मा, दीपक कोशिक, योगेश महावर, महावीर सिंह, राजेश चौहान, राजेश भाटी,गौरव टांक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।