News Image

‘तुमने दिल को खुशी और प्यार से भर दिया’: नाना अनिल कपूर ने वायु को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

 

20 अगस्त को सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु ने अपना तीसरा जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर वायु के नाना और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट साझा कर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

अनिल कपूर का प्यार भरा संदेश

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर वायु, सोनम, आनंद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और एक भावुक नोट लिखा:

"वायु, जन्मदिन की बधाई! तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी खुशी और प्यार से भर गई। सोनम, आनंद, नानी, दादी, दादा, रिया मासी, करण और अकी – तुम सब जिस तरह वायु का साथ देते हो, वह देख कर दिल को सुकून मिलता है।

वायु सचमुच बहुत सौभाग्यशाली है कि उसे इतने प्यारे माता-पिता और परिवार का साथ मिला है। तुम सब जिस तरह उसका ख्याल रखते हो, वह हमें याद दिलाता है कि असल में जिंदगी में सबसे अहम चीज़ें प्यार, हंसी और साथ बिताए हुए पल होते हैं।

ढेर सारा प्यार और आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं।**"

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की लव स्टोरी

सोनम और आनंद की मुलाकात 2014 में एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और 8 मई 2018 को दोनों ने मुंबई में शादी कर ली। इस समारोह में कपूर और आहूजा परिवार के साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी शिरकत की थी।
उनका बेटा वायु 20 अगस्त 2022 को जन्मा था।

अनिल कपूर का करियर अपडेट

हाल ही में अनिल कपूर 'वॉर 2' में नज़र आए, जिसे अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है और यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।
फिल्म में अनिल कपूर ने रॉ चीफ की भूमिका निभाई है, जबकि ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 2019 की 'वॉर' का सीक्वल है।