News Image

रेड क्रॉस द्वारा अंगदान-देहदान एवं नेत्रदान के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन


। राजस्थान सरकार द्वारा अंगदान-देहदान तथा नेत्रदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा अजमेर की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
संगठन सचिव जीवनंिसह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह रैली रेडक्रास भवन से प्रारम्भ होकर मेडिकल कॉलेज,लक्ष्मीपार्क, कलक्टर कार्यालय,पुरानी लोकसेवा आयोग,जिला परिषद के सामने,सूचना केन्द्र चौराहा से अग्रवाल स्कूल की और होते हुए निकाली गई जो रेडक्रास भवन पर समाप्त हुई । जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर नारे लगाते हुए अंगदान-देहदान के महत्व को आमजन तक पहुँचाया।
                      कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री आयुष वशिष्ठ, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एस.एस. जोधा, सीएमएचओ अजमेर डॉ. ज्योत्सना रंगा, प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर डॉ. अनिल सामरिया सहित रेडक्रास के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी,वाईस चेयरमैन सोम रत्न आर्य,सचिव भगवानसिंह,सदस्य भागचन्द गर्ग,सत्यपाल पिलानिया, डा0 मधु विजयवर्गीय,गजेन्द्रसिंह कार्यालय अधीक्षक,दिनेशसिंह कोर्डिनेटर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। सभी अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अंगदान-देहदान व नेत्रदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, इससे मृतक व्यक्ति भी कई परिवारों को नई जिंदगी दे सकता है। अपने संबोधन के बाद अतिथियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोगों को अंगदान और नेत्रदान के महत्व का संदेश देती रही।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, अजमेर जिला शाखा के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी ,वाईस चेयरमैन सोम रत्न आर्य एवं सचिव भगवानसिंह ने बताया कि ऐसे अभियान समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि समाज में अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर इस महादान में अपनी भागीदारी निभा सकें। इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मृत्यु के बाद भी व्यक्ति अपने अंग और नेत्र दान करके अमर हो सकता है तथा दूसरों को जीवनदान दे सकता है।