News Image

किशनगढ़ के मार्बल उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी*

 

*किशनगढ़ क्षेत्र के मार्बल एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पहुंचकर संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याएं रखी*

नई दिल्ली/किशनगढ़ (अजमेर)

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी से आत्मीय भेंट की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों तथा मार्बल उद्योग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

*मार्बल उद्योग को वैश्विक पहचान देना हमारी प्राथमिकता* : प्रतिनिधियों ने उद्योग से जुड़े बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, परिवहन और निर्यात सुविधाओं में सुधार, ऊर्जा लागत में कमी, पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान तथा छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन जैसी आवश्यकताओं पर ध्यान आकर्षित कराया। केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि मार्बल उद्योग से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ को “विश्व की मार्बल नगरी” के रूप में और अधिक सशक्त पहचान दिलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

*क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयासरण* : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और हर वर्ग के उत्थान के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं। उद्योग जगत से जुड़े सभी सुझावों और मांगों को सरकार की योजनाओं और नीतियों में सम्मिलित कराने के लिए मैं पूरी ताक़त से काम करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विज़न के अनुरूप किशनगढ़ का मार्बल उद्योग भी देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और उद्योग जगत के बीच सकारात्मक संवाद से ही स्थायी समाधान और विकास संभव है।