
श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर इस बार 11 दिवसीय कार्यक्रम होंगे
14 सितंबर को वाहन रैली व ध्वजारोहण के साथ होगा कार्यक्रमों का आगाज
अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज की 5149वी जयन्ती इस बार धूम धाम से मनाई जायेगी, इस बार 11 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे l
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करने हेतु अजमेर के अग्रवाल बंधुओं व मातृशक्ति की बैठक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध समाजसेवी शी रमेशचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, श्री रमेशचंद अग्रवाल, अग्रवाल पाठशाला के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल (कांच वाले), पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल बंसल तथा श्री अग्रसेन जयंती के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया एवं गोविंद प्रसाद गर्ग ने श्री अग्रसेन महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया l
अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल ने बैठक में आये हुए सभी अग्र बंधुओं व मातृशक्ति का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष 22 सितंबर को श्री अग्रसेन जयंती है तथा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु स्कूल मेनेजमेंट ने श्री अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया को मुख्य संयोजक मनोनीत किया है उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया l बैठक की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने उन्हें व श्री फतहपुरिया को जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया तत्पश्चात उन्होंने जयंती कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 6 मुख्य संयोजक और बनाने की बात रखी जिस पर सर्वसम्मति से राकेश हटूका, दिनेश प्रणामी, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया l
श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 8 की जगह 11 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, यह कार्यक्रम 14 सितंबर को वाहन रैली व ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होंगे तथा 24 सितंबर को समाज बंधुओं की भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा कार्यक्रम की फेहरिस्त मै 15 और 16 सितम्बर को महिला व पुरुष 20/20 क्रिकेट टूर्नामेंट 17 सितम्बर को श्री अग्रसेन मेला 18सितम्बर को मुंबई के 35फिल्मी कलाकारों द्वारा तैयार किया गया सजीव नाट्य चित्रण दा अग्रसेन ग्रेट शो 19 सितम्बर को समाज के बच्ची द्वारा आयोजित नच बलिये 20सितम्बर को प्रातः प्रभात फेरी सांयकाल महा आरती और म्यूजिकल हाउजी महिलाओ के लिए खेल कूद एवं 21 सितम्बर सांस्कृतिक प्रतियोगिता बच्चो के लिए मस्ती की पाठशाला केरम शतरंज प्रतियोगिता रक्तदान ड्राइंग एवं पेंटिंग23 सितम्बर को सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम शामिल है विभिन्न 20 से ज्यादा कार्यक्रमों के लिए अलग अलग 100 से ज्यादा संयोजक भी मनोनीत किये गये l
पंसारी व फतहपुरिया ने बताया कि 22 सितंबर को श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी l
बैठक में श्री रमेशचंद अग्रवाल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल, अशोक पंसारी, शिवशंकर फतहपुरिया, शंकरलाल बंसल, सुबोध जैन, हनुमान दयाल बंसल, विष्णु प्रकाश गर्ग, लोकेश अग्रवाल, सुनील गोयल, शैलेंद्र अग्रवाल, गोविंद प्रसाद गर्ग, राकेश हटूका, विष्णु मंगल, राजेंद्र अग्रवाल, अमित डाणी, विमल गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, राजेंद्र मित्तल, उमेश गर्ग, गिरिराज अग्रवाल, दीपक ऐरन, सी के गुप्ता, अजय अग्रवाल, मनीष गोयल, जय गोयल, अनुपम गोयल, श्रीराम फतहपुरिया, आनंद प्रकाश गोयल, अनिल बाड़मेरी, संदीप बंसल, नितेश बिंदल, अगम प्रसाद मित्तल, मनील गर्ग, विनीत लोहिया, राजेश गर्ग, श्रीमती वर्षा फतहपुरिया, श्रीमती दीपिका श्रीया, श्रीमती अंशुल गोयल, श्रीमती सरोज बंसल व श्रीमती सुनीता बंसल आदि समाज बंधुओं व मातृशक्ति ने अपने विचार व्यक्त किये व सुझाव दिये l
बैठक का संचालन मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने किया l