News Image

अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के नेतृत्व में मातृशक्ति वृंदावन तीर्थ यात्रा का सफल आयोजन

 

 


अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा आयोजित मातृशक्ति मानसून फेस्ट 2025 की सफलता के उपरांत, क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक विशेष दो दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में लगभग 100 श्रद्धालु मातृशक्ति ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व स्वयं विधायक भदेल ने किया। इस पुनीत यात्रा का उद्देश्य महिलाओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना तथा भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर से जुड़ाव को सशक्त करना रहा।

यह तीर्थ यात्रा 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अजमेर से प्रारंभ हुई। रात्रि 9 बजे दो बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ और 16 अगस्त की प्रातः 4 बजे वृंदावन पहुँचा। यात्रा की शुरुआत श्री अमर कोठारी जी के सान्निध्य में इस्कॉन मंदिर और श्री बाँके बिहारी जी के दर्शन से हुई। इसके पश्चात भक्तगणों ने राधा वल्लभ जी एवं राधारमण जी के दर्शन किए तथा यमुना किनारे स्नान कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त किया।

श्रद्धालुओं ने प्रेम मंदिर एवं इस्कॉन मंदिर की भव्यता का अवलोकन कर उसमें निहित आध्यात्मिक सौंदर्य को सराहा। रात्रि 10 बजे से टीपीनगर स्थित स्थल पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विशेष झांकी दर्शन एवं भक्ति संगीत ने सभी को भावविभोर कर दिया।

यात्रा के दूसरे दिन, 17 अगस्त को प्रातः 5 बजे जागरण और स्नान के बाद भक्तों ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। तत्पश्चात गिरिराज जी के पूँछरी के लोटा स्थल पर पहुँचकर सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और महाप्रसाद ग्रहण किया। दोपहर बाद बरसाना और महेन्दीपुर बालाजी के दर्शन के लिए दल रवाना हुआ। दर्शन पश्चात सभी श्रद्धालु देर रात्रि अजमेर के लिए वापसी यात्रा पर रवाना हुए।

विधायक अनिता भदेल ने इस यात्रा को मातृशक्ति को समर्पित करते हुए इसे आत्मिक संतुष्टि और आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस प्रकार की धार्मिक यात्राएँ उनके आत्मबल और सामूहिक सहभागिता को सुदृढ़ करती हैं।

यात्रा की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने विधायक भदेल का आभार व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक भदेल को माला, शोल व चित्र भेट कर आभार प्रकट किया ।  कार्यकर्ताओं ने विधायक भदेल की सतत सामाजिक एवं धार्मिक प्रयासों की सराहना की। यह यात्रा निश्चित ही सभी मातृशक्ति के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गई।