अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने ली बैठक
सख्त कार्रवाई के निर्देश
। जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजरी सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाए और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस, राजस्व, खनन और वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जाए। अवैध खनन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र, वन क्षेत्र, रीको क्षेत्र तथा नगरीय निकाय क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ अवैध खनन रोके। किसी भी विभाग द्वारा अवैध खनन से जुड़ी कार्यवाही करने पर परिवहन विभाग को सूचना देकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही कराएं। उन्होंने कहा कि पुरानी वसूली के लिए सम्बन्धित तहसीलदारों के साथ समन्वय स्थापित करें। बकाएदारों की सम्पति को चिह्नित करवाकर नियमानुसार वसूली की जाए। इन प्रकरणों को नियमित फॉलो करें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अवैध खनन से प्रभावित क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर आकस्मिक छापेमारी की जाए। इससे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। किसी लीजधारी द्वारा लीज की शर्तों का उल्लंघन किए जाने कि जांच करें। इस प्रकार व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी क्षेत्र में लीज के बाहर खनन करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। परिवहन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना वैध दस्तावेजों के कोई भी खनिज सामग्री का परिवहन नहीं किया जाए। अवैध परिवहन से जुड़े वाहनों के चालान बनाए जाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री प्रवीण कुमार, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा एवं श्री अनिल कुमार सोनी, सहायक खनि अभियंता श्री मनोज तंवर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।