.png)
जीएसटी कटौती से एसी की कीमतों में ₹2,500 तक की कमी संभव; अगस्त में बिक्री थमने की आशंका, जानिए क्यों
सरकार एयर कंडीशनर्स (ACs) पर मौजूदा 28% जीएसटी स्लैब को घटाकर 18% करने पर विचार कर रही है। यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो इससे एसी की कीमतों में ₹1,500 से ₹2,500 तक की सीधी कटौती संभव है। इससे त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अगस्त में उपभोक्ता खरीदारी टाल सकते हैं।
उद्योग की राय: बिक्री में उछाल की उम्मीद
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने इस प्रस्ताव को "शानदार कदम" बताते हुए सरकार से इसे जल्द लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा, "अगस्त में ग्राहक एसी नहीं खरीदेंगे, बल्कि सितंबर या अक्टूबर तक इंतजार करेंगे। इससे डीलर भी स्टॉक नहीं लेंगे।"
उनके अनुसार, जीएसटी 2.0 लागू होने पर उपभोक्ताओं को लगभग 10% का लाभ मिल सकता है, क्योंकि जीएसटी अंतिम कीमत पर लगाया जाता है।
मूल्य गिरावट के अन्य कारण
सरकार द्वारा आयकर में कटौती और रेपो रेट में संशोधन के चलते पहले से ही कीमतों में नरमी देखी जा रही है। ऐसे में एसी की पहुंच आम ग्राहकों तक बढ़ेगी और ऊर्जा कुशल मॉडल की मांग भी बढ़ेगी।
टीवी और अन्य उपकरण भी सस्ते हो सकते हैं
32 इंच से बड़ी टीवी स्क्रीन पर भी जीएसटी को 28% से घटाकर 18% किए जाने की संभावना है। इससे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उपभोक्ता मांग और खपत को प्रोत्साहन मिलेगा।
अन्य कंपनियों की प्रतिक्रिया
पैनासोनिक के चेयरमैन मनीष शर्मा ने सुझाव दिया कि ऊर्जा दक्ष उत्पादों पर 12% और अन्य पर 18% जीएसटी लागू होनी चाहिए।
गोदरेज अप्लायंसेज का कहना है कि यह कदम मांग को बढ़ावा देगा।
एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने इसे घरेलू उपभोक्तावाद को बढ़ावा देने वाला बताया है।