News Image

राजस्थान में सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती: 19 अगस्त से शुरू होगा आवेदन, जानें पूरी जानकारी

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर (ग्रेड-2) के 6500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 17 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

📝 रिक्त पदों का विवरण (विषयवार):

विषयगैर-अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
हिंदी1005471052
अंग्रेज़ी11501551305
संस्कृत84298940
गणित11842011385
विज्ञान11601951355
सामाजिक विज्ञान4010401
उर्दू48048
पंजाबी11011
सिंधी202
गुजराती101
कुल58046966500

🎓 शैक्षणिक योग्यता:

सभी विषयों के लिए सामान्य पात्रता:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री

NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed. डिग्री अनिवार्य

विषयवार योग्यता विवरण:

विषय समूहपात्रता
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजरातीसंबंधित विषय में स्नातक + B.Ed.
सामाजिक विज्ञानस्नातक में दो विषय (इतिहास/भूगोल/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान/समाजशास्त्र/लोक प्रशासन/दर्शन) + B.Ed.
विज्ञानस्नातक में दो विषय (भौतिकी/रसायन/प्राणी विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकैमिस्ट्री) + B.Ed.

🎯 आयु सीमा (1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए):

सामान्य विषयों के लिए: 18 से 40 वर्ष

सिंधी और गुजराती विषय: 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट (कुल 43 वर्ष तक)

(नोट: आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी।)

🧪 चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी।

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे।

परीक्षा का आयोजन जुलाई 2026 में संभावित है।

परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन, किसी भी माध्यम से हो सकती है।

💰 आवेदन शुल्क:

श्रेणीशुल्क
सामान्य / OBC (क्रीमी लेयर) / EWS₹600
SC / ST / OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) / PwD / सहारिया₹400

शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

📌 आवेदन कैसे करें?

RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

"Apply Online" पर क्लिक करें।

SSO ID से लॉगिन करें या नया पंजीकरण करें।

आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

📅 महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 19 अगस्त 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2025

परीक्षा संभावित तिथि: जुलाई 2026