News Image

चौरसिया फॅाउण्डेशन   जन्माष्टमी पर्व  की पूर्व संध्या पर पर्व धूमधाम से मनाया गया

। स्वतन्त्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरूण सागर रोड के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम और श्रृद्धा से मनाया गया। 25 छात्र-छात्राओं व छोटी-छोटी बालिकाओं ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की बाल लीलाओं जन्मोत्सव भक्ति और मित्रप्रेम आदि की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उत्सव के माहौल को जीवंत कर दिया। जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की लीला व उनके जीवन से जुड़ी झांकियां सजाई गई। महिला एक साल के बच्चे को कान्हा को टोकरी में लिटाकर सेनटर पर आई सभी तालियों से उसका स्वागत किया। प्रतिभागियों को केन्द्र संचालिका इन्दरा बहन ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।  पुरूषों और महिलाओं ने गरबा खेला। समारोह में आए हुए भाईयों को गीतु बहन व बी.के. इन्दिरा ने रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथियों, मुख्य अतिथि चौरसिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने सभी को पौधे देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर चौरसिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि रहे। अशोक चौरसिया को केन्द्र की संचालिता इन्दिरा बहन व बी.के इन्दिरा बहवन व गीतू बहन ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृतित चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बी के. पुरूषोत्तम व बी.के. ठाकुर भाई के जन्मदिन पर भी चौरसिया ने उन्हें पौधा देकर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर चौरसिया ने इन्द्रा बहन व गीतू बहन को दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  दिनांक : भवदीय     ( अशोक कुमार चौरसिया)   अध्यक्ष चौरसिया स्पोर्टस फाउण्डेशन   179, पार्श्वनाथ कॉलोनी, आंतेड़ रोड़,   अजमेर 1234567 मो. 9928157277, 8112280191