News Image

सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान के प्रति समर्पण हेतु शपथ समारोह का आयोजन

 

    28 मार्च, अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर मनाए जा रहे राजस्थान दिवस सप्ताहोत्सव के अंतर्गत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य (प्रो.) डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों को राजस्थान की महान् परंपराओं का सम्मान और निर्वहन करते हुए राज्य के विकास और खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनाने हेतु शपथ दिलवाई।

      प्राचार्य प्रो. बहरवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष सम्पूर्ण राजस्थान में इसे साप्ताहिक उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान की आन, बान और शान की प्रतीक हमारी विरासत को सहेजने और समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ हरित और आत्मनिर्भर राजस्थान बनाने के लिए प्रयत्नशील होने के लिए प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता है।

      इस अवसर पर प्रो. सुषील कुमार बिस्सु, सहायक निदेषक, क्षेत्रीय कार्यालय काॅलेज षिक्षा, अजमेर संभाग अजमेर अकादमिक प्रभारी प्रो. अनिल कुमार दाधीच, भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता भी उपस्थित थे। साथ ही एनसीसी प्रभारी, प्रो. मीनाक्षी गहलोत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. आषुतोष पारीक, डाॅ. उमेष दत्त, डाॅ. विजय कुमार, संस्थापन अधिकारी श्री नोरतमल गौड़ एवं विभिन्न विभागों के प्रभारी एवं संकाय सदस्यों ने राजस्थान की विरासत और विकास की भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास में निरन्तर योगदान देने की  शपथ ली। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक-सेविकाओं, महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।