
सुधार सभा द्वारा संचालित हरि सुंदर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज अजमेर एवं हरि सुंदर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सुधार सभा परिसर आशागंज अजमेर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सुधार सभा द्वारा संचालित हरि सुंदर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज अजमेर एवं हरि सुंदर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सुधार सभा परिसर आशागंज अजमेर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमला गोकलानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधार सभा एवं लोकप्रिय लेखिका समारोह अध्यक्ष श्री राम ईदनानी आजीवन सदस्य सुधार सभा तथा विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चेलानी पार्षद के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्वाधीनता दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर दादू जैन श्री दयाल हरजानी के द्वारा सिंधी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दीक्षा बालानी को ₹50000 का चेक दिया गया। श्री मानिक लाल वासवानी एवं इंदू वासवानी फाउंडेशन के माध्यम से कॉमर्स विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दीपिका खत्री को ₹50000 का चेक प्रदान किया गया। साथ ही इस अवसर पर दीपिका चेलानी, दीपिका खत्री एवं दीक्षा बालानी को सुधार सभा के हितैषी भामाशाह द्वारा चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। श्री ईश्वर ठारानी पैटर्न सुधार सभा ने भविष्य के भारत के प्रभाव एवं तरक्की के बारे में जानकारी दी। साथ ही भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। दीदी महेश्वरी गोस्वामी के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। तमनदीप कौर के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जय किशन गुरबाणी ने किया। इस अवसर पर श्री भगवान कलवानी, श्री नरेंद्र सोनी, श्री डीके शर्मा, श्री मनोज झामनानी, अभिभावक गण, नगर के गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रधानाचार्या डा.मुस्कान थारानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।