.png)
बीएसएनएल के नेटवर्क विस्तार के लिए सरकार की बड़ी योजना, ₹47,000 करोड़ होंगे खर्च
भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के नेटवर्क विस्तार को मजबूत करने के लिए ₹47,000 करोड़ की अतिरिक्त पूंजीगत व्यय (CapEx) योजना पर काम कर रही है। इस योजना की जानकारी दूरसंचार विभाग (DoT) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।
दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि BSNL को सशक्त बनाने और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए यह निवेश बेहद अहम है। उन्होंने बताया,
"BSNL के लिए हमारे पास लगभग ₹47,000 करोड़ की एक और पूंजीगत व्यय योजना है।"
पिछले साल हुआ था ₹25,000 करोड़ का निवेश
पिछले वित्त वर्ष में BSNL ने 4G मोबाइल सेवाओं के लिए एक लाख टावर लगाने पर करीब ₹25,000 करोड़ खर्च किए। यह अब तक का कंपनी का सबसे बड़ा पूंजीगत व्यय है। इस परियोजना में TCS और C-DOT के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम शामिल था, जिसने दूरसंचार उपकरणों की आपूर्ति में प्रमुख भूमिका निभाई।
2025 तक 50% तक बढ़ेगा मोबाइल सेवा कारोबार
मंत्री सिंधिया ने BSNL को 2025 तक मोबाइल सेवा कारोबार में 50% तक की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है। हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी सर्किल और यूनिट प्रमुखों को एंटरप्राइज बिजनेस में 25-30% और फिक्स्ड लाइन बिजनेस में 15-20% की बढ़ोतरी सुनिश्चित करने को कहा।