News Image

दिल्ली में मूसलाधार बारिश का कहर: कालकाजी में पेड़ गिरने से एक की मौत, कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम

 

राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। कालकाजी इलाके में बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

लाजपत नगर, आर.के. पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा सहित एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों—जैसे मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर—में भारी बारिश के चलते जलभराव देखने को मिला था।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी में बादल छाए रहने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी ने बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है, लिहाजा प्रशासन और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।