News Image

अद्वैत सेंटर में रक्षाबंधन पर्व पर सांस्कृतिक रंग बिखरे, अतिथियों ने की सराहना

 — अद्वैत सेंटर में आज रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मौली बोराना (अर्था इवेंट अजमेर), श्रीमान जोगेंद्र कनोजिया (प्रबंधक, एसबीआई बैंक वैशाली नगर अजमेर  ), श्रीमान परितोष भार्गव ( प्रबंधक, एसबीआई बैंक पंचशील नगर अजमेर  ), मनीषा ललवानी (पर्सनल असिस्टेंट, AVVNL), श्रीमान मदन सिंह, संस्था  निदेशक  राकेश कुमार कौशिक एवं संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी  क्षमा आर कौशिक  उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात निदेशक राकेश कौशिक  ने संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर के बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं मधुर गायन प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी ने सराहा।

रक्षाबंधन पर्व की विशेषता के रूप में सेंटर के बच्चों ने मुख्य अतिथियों को राखी बांधी और अपने स्नेह का इज़हार किया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने संस्था द्वारा बच्चों के साथ किए जा रहे कार्य को सराहनीय और समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को अद्वैत सेंटर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच संचालन ईश्वर जी ने किया और इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज खेरुनिशा शेख, संतोष बंता, राजेश्वरी शेखावत, दीपाली बरन्या, शानू कवरिया, आदि  उपस्थित रहे ।