News Image

बिंदिया के बाहुबली’ का ट्रेलर रिलीज – सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी बनेंगे गैंगस्टर कॉमेडी का हिस्सा

 

डार्क ह्यूमर और गैंगस्टर ड्रामा से भरपूर नई वेब सीरीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ का ट्रेलर शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस सीरीज में सीनियर एक्टर्स सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी एक साथ नजर आने वाले हैं, जो पहले भी कई बार अपने अभिनय से क्राइम और कॉमेडी को शानदार अंदाज में पेश कर चुके हैं।

क्या है ट्रेलर की खास बात?

ट्रेलर में एक काल्पनिक कस्बा 'बिंदिया' और वहां राज करने वाला दावन परिवार दिखाया गया है। परिवार के मुखिया बड़ा दावन जब राजनीति में कदम रखने की कोशिश करता है, तभी उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद परिवार की कोशिशें शुरू होती हैं कि कैसे बड़े दावन को जेल से बाहर निकाला जाए। इस मिशन के दौरान जो उलझनें और हास्यास्पद घटनाएं होती हैं, वही इस सीरीज की कहानी को मजेदार बनाती हैं।

किरदारों पर बोले कलाकार

सौरभ शुक्ला, जो 'बड़ा दावन' का किरदार निभा रहे हैं, कहते हैं –

“यह सीरीज सत्ता की लालसा रखने वाले एक परिवार की कहानी है। मेरा किरदार एक ऐसा शख्स है जो अपने ही रिश्तेदारों से डरता भी है और उन्हीं से इज्जत भी पाता है। यही विरोधाभास इसमें कॉमेडी लाता है। यह सीरीज मुझे इसलिए पसंद आई क्योंकि इसके पात्र खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेते। इसमें एक अलग ही किस्म का पागलपन और गहराई है।”

वहीं रणवीर शौरी, जो 'छोटा दावन' की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा –

“इस सीरीज की लेखनी बहुत ही स्मार्ट है। इसमें हर किरदार का अपना एक एजेंडा है और दुनिया काफी उलझी हुई है। मेरा किरदार भी अपने परिवार की अंदरूनी लड़ाई में फंसा हुआ है। इसमें ड्रामा के साथ-साथ शानदार कॉमेडी भी है, जो दर्शकों को पसंद आएगी।”

दमदार कलाकारों की टीम

इस सीरीज में सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी के साथ-साथ सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साईं ताम्हणकर, तनिष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार, दिव्येंदु भट्टाचार्य और आकाश दहिया जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे।

कब और कहां देख सकते हैं?

‘बिंदिया के बाहुबली’ 8 अगस्त को Amazon MX Player पर स्ट्रीम की जाएगी।