News Image

RBI के सतर्क रुख से बाजार पर दबाव, ब्याज दर से जुड़े सेक्टरों में बिकवाली

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला अपेक्षित था, लेकिन इसके बावजूद बाजार पर इसका दबाव दिखाई दिया। विशेषकर ब्याज दर के प्रति संवेदनशील सेक्टर — जैसे ऑटो, रियल एस्टेट और बैंकिंग — में जोरदार गिरावट देखने को मिली।

ऑटो सेक्टर में गिरावट

RBI के फैसले के बाद ऑटो सेक्टर के अधिकांश शेयरों में गिरावट दर्ज की गई:

बॉश: 4.85% गिरकर ₹38,617

हुंडई मोटर इंडिया: 1.95% गिरकर ₹2,146.15

हीरो मोटोकॉर्प: 1.31% गिरकर ₹4,482.60

अपोलो टायर्स: 1.07% गिरकर ₹435.10

महिंद्रा एंड महिंद्रा: 0.83% गिरकर ₹3,183.50

अन्य कंपनियों में भी गिरावट रही जैसे:

अशोक लेलैंड: 0.78% गिरकर ₹120.95

टीवीएस मोटर: 0.67% गिरकर ₹2,962.75

टाटा मोटर्स: 0.57% गिरकर ₹650.90

मारुति सुजुकी: 0.04% गिरकर ₹12,520

हालांकि बजाज ऑटो 0.11% और आयशर मोटर्स 0.03% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
BSE ऑटो इंडेक्स 0.85% गिरकर 52,907.31 पर बंद हुआ।

रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट

RBI के फैसले से रियल्टी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई:

प्रेस्टीज एस्टेट्स: 2.68% गिरकर ₹1,566.20

DLF: 2.65% गिरकर ₹760.05

गोदरेज प्रॉपर्टीज: 2.42% गिरकर ₹2,063.55

फीनिक्स मिल्स: 2.40% गिरकर ₹1,439.65

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज: 2.27% गिरकर ₹969.70

अन्य कंपनियां जैसे अनंत राज, लोढ़ा डेवलपर्स, ओबेरॉय रियल्टी, और शोभा लिमिटेड में भी 1% से अधिक की गिरावट आई।
BSE रियल्टी इंडेक्स 2.11% गिरकर 6,901.55 पर बंद हुआ।

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों का हाल

बैंकिंग शेयरों में भी कमजोरी रही:

इंडसइंड बैंक: 2.58% गिरकर ₹798.10

IDFC फर्स्ट बैंक: 1.34% गिरकर ₹68.41

बैंक ऑफ बड़ौदा: 0.46% गिरकर ₹239.55

एक्सिस बैंक: 0.16% गिरकर ₹1,068.85

SBI: 0.02% गिरकर ₹800.50

वित्तीय सेवा कंपनियों में भी गिरावट रही:

SBI कार्ड्स: 2.16% गिरकर ₹786.90

जियो फाइनेंशियल: 1.98% गिरकर ₹326.20

बजाज फाइनेंस: 1.78% गिरकर ₹875.60

बजाज फिनसर्व: 1.16% गिरकर ₹1,916.95

LIC हाउसिंग फाइनेंस: 0.49% गिरकर ₹576.50

BSE वित्तीय सेवा इंडेक्स 0.06% गिरकर 12,431.42 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में हल्की गिरावट

मध्य सत्र के कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 80.99 अंक या 0.10% गिरकर 80,629.26 पर आ गया।