News Image

20 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी 'परिणीता', नया ट्रेलर रिलीज

 

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों में पुराने दौर की खूबसूरत झलक दिखाने के लिए तैयार है। साल 2005 में रिलीज़ हुई यह क्लासिक फिल्म अब 20 साल बाद फिर से 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में री-रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि फिल्म को अब 8K क्वालिटी में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक बिल्कुल नया और रोमांचक अनुभव मिलेगा।

नया ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म के री-रिलीज से पहले निर्माताओं ने इसका नया ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसमें विद्या बालन और सैफ अली खान की केमिस्ट्री आज भी उतनी ही ताज़ा लगती है। ट्रेलर में ‘पिया बोले’ जैसे सदाबहार गानों और कोलकाता की रेट्रो सेटिंग ने दर्शकों के दिलों को फिर से छू लिया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है और इसे देख कर यही लगता है कि यह फिल्म एक बार फिर लोगों की पसंदीदा बनने जा रही है।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन (ललिता), सैफ अली खान (शेखर), संजय दत्त (गिरीश) और दीया मिर्जा (गायत्री) जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। कहानी दो बचपन के दोस्तों ललिता और शेखर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वक्त के साथ एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन उनके प्यार के बीच आता है समाज का बंधन और पारिवारिक दबाव, जिससे उनकी कहानी संघर्ष और इमोशन्स का खूबसूरत मेल बन जाती है।