
अमेरिका में ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला खेलों के लिए वीजा नहीं मिलेगा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने एक नया नियम जारी किया है, जिसके अनुसार ट्रांसजेंडर महिलाओं को अब अमेरिका में महिला खेलों में भाग लेने के उद्देश्य से वीजा नहीं दिया जाएगा। यह कदम पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "कीप मेन आउट ऑफ वुमेन स्पोर्ट्स" (Keep Men Out of Women’s Sports) आदेश के तहत उठाया गया है।
इस आदेश के अनुसार, ऐसे पुरुष खिलाड़ी जो महिला खेलों में भाग लेने के लिए लिंग पहचान बदलते हैं, उन्हें अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। USCIS ने वीजा श्रेणियों O-1A, EB-1 (E11), EB-2 (E21), और नेशनल इंटरेस्ट वेवर (NIW) में बदलाव करते हुए स्पष्ट किया है कि जैविक पुरुषों को महिला खेलों में भाग लेने के लिए अब वीजा नहीं मिलेगा।
USCIS के प्रवक्ता मैथ्यू ट्रैगेसर ने कहा, "महिला खेलों में जैविक महिलाओं को ही भाग लेने का अधिकार होना चाहिए। यह नियम उन खिलाड़ियों को रोकने के लिए बनाया गया है जो अपने जैविक लाभ का अनुचित लाभ उठाकर महिला खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।"
पहले से दाखिल और लंबित वीजा आवेदनों पर भी लागू
नया नियम न केवल नए वीजा आवेदनों पर लागू होगा, बल्कि पहले से दाखिल या लंबित आवेदनों पर भी प्रभावी होगा। USCIS ने यह भी स्पष्ट किया कि जो ट्रांसजेंडर खिलाड़ी पहले महिला खेलों में हिस्सा ले चुके हैं, उन्हें भविष्य में अमेरिका में वीजा प्राप्त करने में कठिनाई होगी। ऐसे आवेदनों को अब “राष्ट्रीय हित” के अंतर्गत नहीं माना जाएगा।
उद्देश्य: महिला खिलाड़ियों को सुरक्षित और समान अवसर
इस नीति के पीछे उद्देश्य यह बताया गया है कि महिला और बालिका खिलाड़ियों को उनके खेलों में एक सुरक्षित, न्यायसंगत और सम्मानजनक अवसर मिल सके। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि महिला खेलों की गरिमा बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।