
भारत को तेल खरीद पर दी जा रही आलोचना पर पलटवार, भारतीय सेना ने 1971 की रिपोर्ट साझा कर दिखाई अमेरिका की दोहरी नीति
रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ की आलोचना का सामना कर रहे भारत ने सोमवार को तीखा जवाब दिया। इसी क्रम में, भारतीय सेना की ईस्टर्न कमान ने एक ऐतिहासिक रिपोर्ट साझा कर अमेरिका की दोहरी नीति की ओर ध्यान दिलाया। यह रिपोर्ट 5 अगस्त 1971 की है, जिसमें बताया गया था कि अमेरिका 1954 से पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति कर रहा था और अब तक करीब 2 अरब डॉलर मूल्य के हथियार भेज चुका था।
इस खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि वैश्विक मंच पर नैतिकता की बातें करने वाला अमेरिका खुद अतीत में सैन्य संतुलन को प्रभावित करने वाले फैसले लेता रहा है। भारत की ओर से यह कदम उस समय उठाया गया है जब वह अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल खरीद रहा है और इस पर पश्चिमी देशों की आलोचना झेल रहा है।